Posts

रेल की यात्रा

Image
18 अगस्त 2023 मुझे किसी सामाजिक कार्य के लिए जयपुर से बाड़मेर के लिए निकलना था। हालांकि जयपुर से बाड़मेर जाने के लिए यातायात के दोनों  साधन उपलब्ध थे लेकिन मैने भारतीय रेल में जाने का मानस बनाया। भारतीय रेल आज भी अपने तय समय से लगभग तीन घंटे विलंब से चल रही थीं। मुझे और स्टेशन पर बैठे अन्य सहयात्रियों को इसको लेकर रेल मंत्रालय से कोई भी शिकायत नहीं थी फ़िर भी स्टेशन पर बैठी एक सरकारी महीला रेल्वे कर्मचारी बार–बार अपनी सधी हुई आवाज में यात्रीगण कृपया ध्यान दें..........आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है...बोलकर यात्रियों से क्षमा मांग रही थीं। मुझे उनसे शिकायत इसलिए नहीं थी की भारत में ये सब सामान्य हैं, क्योंकि भारत में नेता और रेल कभी समय पर नहीं आते।भारत में यदि रेल अपने तय समय पर आ जाएं तो बड़े अचंभे का विषय होता हैं। रेल अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से जब जयपुर जंक्शन पर पहुंची तो सभी यात्री एक–दूसरे को बधाईयां देने लगे। मेरे पास सामान्य श्रेणी का टिकट था तो जैसा की हमेशा ही होता हैं की रेल में सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे फिक्स होता हैं। एक डिब्बा इंजन के तुरंत बाद में और